Hindi News Bulletin: Prime Minister Narendra Modi once again reached Gandhinagar on a tour of Gujarat. Addressing 'Gujarat Gaurav Mahasammelan' organized on the occasion of concluding the 'Gujarat Gaurav Yatra', PM Modi. Rajesh and Nupur Talwar, acquitted in the case of the killing of Aarushi and domestic help Hemraj by the Allahabad High Court, were released from jail today. MP from Hyderabad and AIMIM chief Asaduddin Owaisi overturned the statement about the Taj Mahal of BJP MLA Music Mon.
वनइंडिया हिंदी चैनल में हम आपके लिए लेकर आए आए है दिनभर की सबसे बड़ी ख़बरें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर गुजरात दौरे पर गांधीनगर पहुंचे. पीएम मोदी 'गुजरात गौरव यात्रा' के समापन के मौके पर आयोजित 'गुजरात गौरव महासम्मेलन' को संबोधित किया. इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा आरुषि और घरेलू नौकर हेमराज की हत्या के मामले में बरी किए गए राजेश और नूपुर तलवार के आज जेल से रिहा कर दिया गया । हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी ने बीजेपी विधायक संगीत सोम के ताजमहल को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया.